आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने रविवार को कहा कि वह आर्थिक संकट से घिरे यस बैंक में 250 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इस निवेश के जरिए आईडीएफसी बैंक यस बैंक के 25 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण करेगा। बैंक की ओर से बीएसई फाइलिंग में कहा गया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस 250 करोड़ रुपए के इक्विटी निवेश को 14 मार्च को मंजूरी दे दी है। यह इक्विटी खरीदारी 10 रुपए प्रति शेयर की दर से की जाएगी जिसकी फेसवैल्यू 2 रुपए प्रति शेयर होगी। इससे पहले शनिवार को फेडरल बैंक ने भी यस बैंक में 300 करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया था। फेडरल बैंक यस बैंक के 30 करोड़ शेयर खरीदेगा।
यस बैंक में 250 करोड़ रुपए का निवेश करेगा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक