एसबीआई को 6050 करोड़ रुपए में 605 करोड़ शेयर आवंटित किए गए हैं। इस कदम के बाद एसबीआई की यस बैंक में 49 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी। आरबीआई की रेस्क्यू स्कीम के मुताबिक एसबीआई, यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी 26 फीसदी से कम नहीं कर सकेगा। संकट के दौर से जूझ रहे यस बैंक में आईसीआईसीआई बैंक की ओर से 1000 करोड़ रुपए निवेश करने का एलान किया गया है। आईसीआईसीआई बैंक ने 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 100 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं। एक्सिस बैंक 600 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इसके अलावा यस बैंक में 300 करोड़ रुपए का निवेश बंधन बैंक करेगा।
एसबीआई को 6050 करोड़ रुपए में 605 करोड़ शेयर आवंटित